मेरे साथ हुई शर्मनाक उठापटक
मैंने और मेरे पति दिल्ली मैं रहते थे और करोना का टाइम होने के कारण और जॉइन्ट फॅमिली से दूर रहने के कारण खुले मैं रहने की आदत हो गई थी क्योंकि हमारे घर पर मैं और मेरे पति ही रहते थे

एक दिन की बात है की क्योंकि नाइट में काफी देर तक काम करने की वजह से देर से सो कर उठी और जैसा रोज की तरह बिना कपड़े के सोने के आदत थी और पूरे घर की सभी खिड़की दरवाजे हम बंद रखते थे ताकि बाहर से अंदर कोई देख न सके और जदातार हम घर मैं बिना कपड़ों के ही रहते थे
उस दिन में रोज की तरह सो कर उठी और बिना कपड़ों के ही बेडरूम से निकाल कर किचन में जाने लगी जैसे ही हाल से गुजरी मेरी नजर सोफ़े पर पड़ी मेरे तो होश उड़ गए मेरे ससुर और सास आए हुए थे मैं जल्दी से बेडरूम मैं भागी और इन पर बहोत गुस्सा आया की बताया नहीं
अब जो होना था हो चुका था, बड़ी मुश्किल से हिम्मत करके मैं कपड़े पहन के बाहर आई और मेरी सास ऐसे देख रही थी जैसे बहोत बड़ा पाप कर दिया हो ये मेरी ज़िंदगी का सबसे शर्मनाक पल था