मेरे साथ हुई शर्मनाक उठापटक

मैंने और मेरे पति दिल्ली मैं रहते थे और करोना का टाइम होने के कारण और जॉइन्ट फॅमिली से दूर रहने के कारण खुले मैं रहने की आदत हो गई थी क्योंकि हमारे घर पर मैं और मेरे पति ही रहते थे

View 2 New Photo 1024x597

एक दिन की बात है की क्योंकि नाइट में काफी देर तक काम करने की वजह से देर से सो कर उठी और जैसा रोज की तरह बिना कपड़े के सोने के आदत थी और पूरे घर की सभी खिड़की दरवाजे हम बंद रखते थे ताकि बाहर से अंदर कोई देख न सके और जदातार हम घर मैं बिना कपड़ों के ही रहते थे

उस दिन में रोज की तरह सो कर उठी और बिना कपड़ों के ही बेडरूम से निकाल कर किचन में जाने लगी जैसे ही हाल से गुजरी मेरी नजर सोफ़े पर पड़ी मेरे तो होश उड़ गए मेरे ससुर और सास आए हुए थे मैं जल्दी से बेडरूम मैं भागी और इन पर बहोत गुस्सा आया की बताया नहीं

अब जो होना था हो चुका था, बड़ी मुश्किल से हिम्मत करके मैं कपड़े पहन के बाहर आई और मेरी सास ऐसे देख रही थी जैसे बहोत बड़ा पाप कर दिया हो ये मेरी ज़िंदगी का सबसे शर्मनाक पल था

Leave a Reply