4-aug-2

क्या इंसानी दिमाग को हैक किया जा रहा है ?

तो दोस्तों बात करते हैं ऐसे फैक्ट के बारे मैं जिसके बारे मैं हम सब जानते हुए भी अनजान हैं, बात है ऐसे डिवाइस की जो धीरे धीरे हमारी जरूरत से अब लत बन गया है, हा दोस्तों मैं बात कर रही हूँ मोबाईल की, जैसे जैसे टेक्नॉलजी बढ़ती जा रही है मोबाईल अड्वान्स होते जा रहे हैं वैसे वैसे इंसान मोबाईल का गुलाम होता जा रहा है और ये कोई इत्तेफाक नहीं है ये एक पूरी तरह से सोची हुई साजिश है

4 Aug 1 1

इंसान की दिमाग की सीमा असीमित है और ये इंसान अपने दिमाग से कुछ भी कर सकता है बशर्ते इसका इस्तेमाल करे लेकिन आज मोबाईल के दुनिया मैं इंसान ने अपना दिमाग इस्तेमाल करना जैसे बंद कर दिया है या कह लो की कोई चाहता है की इंसान को अपने दिमाग का इस्तेमाल करना बंद करवाना होगा और वो सब से बढ़िया तरीका है की इसके दिमाग को ऐसे काम मैं बिजी कर दो की वो कुछ सोच ही न पाए।

4 Aug 2 1


अक्सर हम मोबाईल को जब हाथ मैं लेते हैं तो धीरे धीरे उसमे शॉर्ट विडिओ पहले एक विडिओ फिर 2 फिर 3 धीरे धीरे पता ही नहीं चलता हम सेकड़ों विडिओ देखने लगते हैं लेकिन आपको पता है उस टाइम आपके दिमाग ने आपके सोचने समझने की ताकत को कंट्रोल कर लिया था और जब आप टाइम देखते हैं तो पता चलता है की आपने जो जरूरी काम करना था वो तो रह गया यही होत है जब आपका दिमाग अपना इस्तेमाल नहीं कर पता और जरूरी चीजे आप नहीं कर पते। मोबाईल इंसान के लिए बना था लेकिन आज इंसान मोबाईल के लिए बन गया है, मोबाईल की अलग दुनिया बना ली है लोग आज अनलाइन मिलना जादा सहज महसूस करते हैं न की रियल में मिलने की वजाय। अगले विडिओ मैं बताऊँगी की मोबाईल की लत से छुटकारा कैसे पाएं

Leave a Reply