UTHApatak.com

झुकाए चुपचाप ड्रेसिंह रूम से बाहर निकल गया। शायद ही दाऊद की इतनी घनघोर बेइज्ज़ती उससे पहले कभी हुई हो। आज हम आपको भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव से जु़ड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं।

Uthapatak 12 12 2024

कपिल देव का ठेठ अंदाज़

कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को हरियाणा में हुआ था। कपिल देव हमेशा से अपने ठेठ अंदाज़ के लिए मशहूर रहे हैं। विदेशी दौरों पर जब टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी कोल्ड ड्रिंक्स पीना पसंद करते थे तो उस वक्त भी कपिल देव अपने लिए दूध मंगाते थे। कपिल देव के साथ खेल चुके खिलाड़ी आज भी दाऊद इब्राहिम के साथ हुए उनके एक विवाद का किस्सा बड़े ही शौक से सुनते-सुनाते हैं।

खिलाड़ियों को दाऊद इब्राहिम का ऑफर

ये किस्सा है साल 1986-87 का। उस वक्त दाऊद इब्राहिम कोई मोस्ट वॉन्टेड आतंकी नहीं था। गैंगस्टर ज़रूर था। शारजहा में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच होना था। दाऊद भी शारजहा में मौजूद था। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस सेशन में थी। ये सेशन खत्म करके टीम इंडिया जब अपने ड्रेसिंग रूम में लौटी तो मशहूर एक्टर और कॉमेडियन महमूद के साथ भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में दाऊद ने एंट्री ले ली।

महमूद ने खिलाड़ियों से दाऊद का इंट्रोडक्शन एक बिजनेसमैन के तौर पर कराया। तभी दाऊद ने भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि अगर कल के मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया तो वो हर खिलाड़ी को टोयोटा कोरोला तोहफे में देगा। दाऊद का वो तगड़ा ऑफर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक-दूसरे का मुंह देखने लगे। कपिल देव तब वहां मौजूद नहीं थे। वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

दाऊद इब्राहिम को आते ही निकाल दिया बाहर

प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करके कपिल जब ड्रेसिंग रूम में वापस आए तो खिलाड़ियों के बीच में महमूद और एक अनजान आदमी को देखकर उन्हें अच्छा नहीं लगा। कपिल देव ने बड़े ही सम्मान के साथ महमूद साहब से कहा कि वो फिलहाल ड्रेसिंग रूम से बाहर निकल जाएं। फिर दाऊद इब्राहिम की तरफ देखते हुए कपिल बोले, ‘ये कौन है? ओय, चल बाहर चल।’ कपिल पाजी के ये तेवर देख दाऊद चुपचाप टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से बाहर निकल आया।

दाऊद से अंजान थे कपिल देव

दरअसल, उस वक्त ना तो दाऊद आतंकी के तौर पर मशहूर था। ना ही उसका मीडिया में कोई खास चर्चा होता था। कपिल देव दाऊद को नहीं पहचानते थे। और ना ही दिलीप वेंगसरकर के अलावा कोई और खिलाड़ी ही दाऊद को पहचानता था। तब ये किस्सा शारजहा ड्रेसिंग रूम कांड के नाम से मशहूर हुआ था।

Leave a Reply