बात है 24 जून 2023 की।
मैं नोएडा से मेट्रो में ट्रेवल कर रही थी गुडगांव जाने के लिए । तो नोएडा से गुड़गांव जाने के लिए बीच में एक इंटरचेंज होता है जो कि हौज खास स्टेशन पर होता है । हौज खास स्टेशन एक मेट्रो से उतर कर दूसरी मेट्रो में जाने के लिए 10 मिनट का रास्ता होता है ।
तो अब बात है सुबह सुबह 9:00 बजे की जो वक्त होता है सबका नौकरी पर निकलने का । मेट्रो में और स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ होती है और हर तरफ सिर्फ लोगों के सर ही सर दिखते हैं ।
जिस वक्त में हौज खास स्टेशन से चलकर दूसरी मेट्रो स्टेशन पकड़ने जा रही थी तभी मैंने मैंने देखा कि सामने से एक बहुत ही सुंदर लड़की आ रही थी जो की शॉर्ट स्कर्ट और टॉप पहनी हुई थी । जिसका परिधान कुछ इस प्रकार था।
उसके माथे पर पीले रंग का वैष्णव तिलक लगा हुआ था और हाथ में गोमुखी में माला थी जिसमें राधे-राधे लिखा था और वह निरंतर किसी का जाप कर रही थी। अवश्य ही श्री कष्ण का जाप कर रही होगी वह।
कैसे वह लड़की किसी की भी परवाह किए बिना जाप कर रही थी ? निश्चित ही उसका ईश्वर पर गहरा विश्वास होगा। आजकल की मॉडर्न पीढ़ी राम राम बोलने में या फिर भगवान का नाम बोलने को पिछड़ा समझती है।
यह उदाहरण था उत्तम आधुनिकता के साथ-साथ अपनी संस्कृति को भी लेकर चलना । दिल्ली जैसे शहर में जहां पर मुझे लोग सिर्फ अपने काम के पीछे भागते हुए नजर आए हैं यह एक ऐसा दृश्य था जिसने मुझे अंदर से प्रसन्न कर दिया था ।
massa allah