अतुल सुभाष. इस समय पूरे देश में इस नाम की चर्चा हो रही है. हालांकि, इस नाम का शख्स अब इस दुनिया में नहीं रहा. 9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में अपनी आत्महत्या कर ली.
आत्महत्या करने से पहले उन्होंने पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपनी सफाई दी और बताया कि उनके और उनके परिवार के साथ उनकी पत्नी और ससुरालवालों ने कैसा बर्ताव किया. अतुल के ऊपर उनकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न से लेकर अननेचुरल सेक्स करने का आरोप लगाया था. अतुल ने अपनी वीडियो में पत्नी के साथ निजी संबंधों को लेकर भी खुलासा किया. यानी मौत से पहले उन्होंने पत्नी के साथ बनाए गए संबंधों पर भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी 4-4 दिन, 5-5 दिन तक नहाती नहीं थी. इसलिए वो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से परहेज करते थे. उन्होंने कहा कि अप्रकृतिक संबंध तो छोड़िए 6 महीनों से दोनों के बीच नॉर्मल सेक्स भी नहीं हुआ.
अतुल ने कहा कि उनकी पत्नी ने अननेचुरल सेक्स के आरोप लगाए हैं वो सभी झूठे हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं नॉर्मल सेक्स करने से ही परहेज करता था तो अप्राकृतिक संबंध छोड़िए. अतुल ने कहा कि अगर आरोप सही होते हैं तो उनके खिलाफ जरूर कोई न कोई मेडिकल प्रूफ होता.
अतुल सुभाष ने जाने से पहले खोल दिए पत्नी के काले राज
अतुल सुभाष ने वीडियो में बताया, वो हर रोज शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करती थी लेकिन मैं ही कोई बहानी बनाकर टाल देता था. वह चाहती थी कि मैं उसके प्राइवेट पार्ट को टच करूं. लेकिन मैं ये सब नहीं करता था. मैं बहाना बना लेता था कहता था कि मेरे सिर में दर्द हो रहा है. मैं सारी चीजे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं बता सकता. जब कोई 4 से 5 दिनों तक नहाएं न तो भला उसके साथ अननेचुरल सेक्स तो छोड़िए नॉर्मल सेक्स भी नहीं कर सकता”
अतुल सुभाष ने अदालत पर भी लगाए गंभीर आरोप
आत्महत्या करने से पहले बनाए गए वीडियो में अतुल सुभाष ने बताया, “जब मैं जौनपुर की फैमिली कोर्ट पहुंचा तो पेशकार को रिश्वत देनी पड़ी. कोर्ट की जज ने 3 करोड़ रुपये मेंटेनेंस का दबवा बनाया. और केस को सेटल करने के लिए 5 लाख रुपये के रिश्वत की मांग की. जब मैंने जज को बताया कि मुझे आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है तो भरी बेंच में जज भी हंसने लगी. 2022 में जज ने पेशकार के जरिए 3 लाख रुपये की मांग की थी. मैंने मना किया तो मेरे खिलाफ हर महीने पत्नी को 80 हजार रुपये देने का ऑर्डर जारी कर दिया.”
पत्नी पर लगाए आरोप
मौत से पहले अतुल सुभाष ने वीडियो में अपनी पत्नी के खिलाफ आरोप लगाया कि उनकी मौत की जिम्मेदार पत्नी निकिता सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, चचेरा ससुर सुशील सिंघानिया हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने उनके खिलाफ 9 फर्जी मुकदमे दर्ज कराए थे.
“कोर्ट न्याय न कर पाए तो मेरी अस्थियां गटर में बहा देना”
अतुल सुभाष ने वीडियो में कहा, “अगर कोर्ट मेरे खिलाफ हुए अत्याचारों का न्याय न कर पाए तो मेरी अस्थियों को अदालत के बाहर गटर में बहा देना. और अगर न्याय मिल जाए तो मेरी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करना.”